किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में से कौन ज्यादा है खतरनाक सांप?

Zee News Desk
Jun 17, 2023

यह दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है.

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा गया है.

यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप तो नहीं है लेकिन, इसकी दहशत दुनियाभर में सबसे ज्यादा है.

लेकिन किंग कोबरा की तरह ही इंडियन कोबरा भी है. तो जानते हैं कौन-सा कोबरा ज्यादा खतरनाक है.

किंग कोबरा की लंबाई जहां 19 फीट तक होती है, वहीं इंडियन कोबरा 10 फीट तक लंबा होता है.

इंडियन कोबरा का जहर, किंग कोबरा की तुलना में काफी कमजोर होता है.

किंग कोबरा एक बार में करीब 1,000 mg जहर छोड़ता है, वहीं इंडियन कोबरा महज 250 mg जहर छोड़ पाता है.

इंडियन कोबरा का वैज्ञानिक नाम 'नाजा-नाजा'है और किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus Hannah है.

इंडियन कोबरा आकार में किंग कोबरा से छोटा होता है. किंग कोबरा, इंडियन कोबरा को मारकर खा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story