मुगल हरम में इस बात की थी सख्त मनाही! गलती होने पर मर्द-औरत दोनों को मिलती थी कड़ी सजा

Vinay Trivedi
Jul 08, 2023

मुगलों का हरम

मुगलों की बात जब हो और मुगल हरम का जिक्र ना हो ये कम बार ही होता है. आइए उसके कुछ खास नियम जानते हैं.

किसका हरम था सबसे बड़ा?

अकबर का हरम सबसे बड़ा माना जाता है. बताया जाता है कि अकबर के हरम में करीब 5000 महिलाएं थी.

अकबर की थीं इतनी बीवियां

हरम में अकबर की करीब 300 बीवियां और रखैलें थीं. अकबर की कई शादियां राजनीतिक भी थीं.

हरम का खास नियम

कहा जाता है कि मुगल हरम में किसी गैर मर्द के घुसने की एंट्री नहीं थी. वहीं, दूसरी तरफ महिलाएं भी बाहरी दुनिया से अनजान थीं.

महिलाओं को नहीं थी ये इजाजत

जान लें कि मुगल हरम में कोई भी महिला किसी गैर मर्द को नहीं देख सकती थी. अगर वो ऐसा करती थी तो उसे कड़ी सजा मिलती थी.

ये करने पर मिलती थी सख्त सजा

इसी तरह गैर मर्दों को भी मुगल हरम में घुसने की इजाजत नहीं थी. बिना अनुमति ऐसा करने वाले को सख्त सजा दी जाती थी.

आंखों पर बांधी जाती थी पट्टी

अगर कभी किसी हकीम को भी मुगल हरम में ले जाया था तो उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती थी.

पर्दे के पीछे से मिलती थी महिलाएं

इसके अलावा अगर वह किसी महिला की बीमारी का इलाज करता था तो हमेशा पर्दे के पीछे से ही मिलता था.

नहीं थी इस बात की अनुमति

गैर मर्द कभी भी मुगल हरम की महिलाओं को देख नहीं पाते थे और महिलाओं को भी इसकी इजाजत नहीं थी.

VIEW ALL

Read Next Story