मुगल हरम में ये देख निकल जाती थी औरतों की चीख! कांप जाती थी रूह

Vinay Trivedi
Jul 09, 2023

किससे डरती थीं हरम की औरतें?

मुगल हरम के बारे में आपने कई किस्से सुने होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां एक ऐसी जगह भी थी जिसे देख औरतों की चीख निकल जाती थी.

सुनकर ही कांप जाती थी रूह

मुगल हरम की हर औरत इस जगह जाने से डरती थी क्योंकि वहां होने वाली क्रूरता के बारे में सुनकर ही रूह कांप जाती थी.

तहखाने में क्या था ऐसा?

बता दें कि वहां तहखाने में फांसीघर था. वहां सभी मुल्जिमों को मौत की सजा दी जाती थी. इसके बारे में सुनकर ही औरतें सहम जाती थीं.

हरम का डरावना कुआं

इसके अलावा वहां एक कुआं भी था, जहां मारने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया जाता था. दफन करने तक की तकलीफ नहीं उठाई जाती थी.

शव को ऐसे लगाते थे ठिकाने

बताया जाता है कि अपराधी को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को यहां बने कुएं में फेंक दिया जाता था.

मुगल हरम के सख्त कानून

गौरतलब है कि मुगल हरम में रहने वाली महिलाओं पर तमाम तरह की पाबंदियां थीं. सख्ती से उनका पालन करना होता था.

कानून तोड़ने पर मिलती थी सजा

बता दें कि अगर कोई गलती से भी मुगल हरम के कानून को तोड़ता था तो उसको कड़ी सजा दी जाती थी.

अकबर का हरम था सबसे बड़ा!

दावा किया जाता है कि अकबर का हरम सबसे बड़ा था. उसके हरम में लगभग 5 हजार महिलाएं थीं.

हरम में गैर मर्दों की एंट्री बैन

मुगल हरम में अकबर की 300 पत्नियां और रखैल थीं. गैर मर्दों को हरम में एंट्री नहीं मिलती थी.

VIEW ALL

Read Next Story