इतनी खतरनाक है इसकी सांप की चाल कि सामने आने पर कोई तेज धावक भी नहीं बचा सकता जान

Arti Azad
Sep 04, 2023

Black Mamba:

आमतौर पर सांप का नाम भर लेने से इंसान घबरा जाता है और अगर सांप सामने आ जाए, तब तो हर कोई अपनी सांसें गिनने लग जाता है.

दुनिया में कई किस्म के सांप पाए जाते हैं

कुछ का जहर इतना भयानक होता है कि इंसान पल भर में ही दम तोड़ देता है, वहीं कुछ के काट लेने के बाद भी इंसान जीवित रहता है.

आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रफ्तार इतनी है कि इसके सामने आने पर लोग अपनी जान बचाकर भी नहीं भाग सकते हैं.

Most Poisonous Snake

दुनियाभर में करीब 3500 तरह के सांप पाए जाते हैं, जिनमें से 600 सांप जहरीले होते हैं. ब्लैक मांबा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है.

जंगली जानवर भी डरते हैं इससे

इसके जहर से जंगली जानवर तक घबराते हैं. अफ्रीका में हर साल ब्लैक मांबा सांप के काटने से 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है.

​तूफान की तरह चलता है यह सांप

ब्‍लैक मांबा को सबसे फुर्तीला सांप माना जाता है. यह 20 किलोमीटर की स्‍पीड से भाग सकता है.

बहुत ज्‍यादा आक्रामक होता है

अगर ये सामने पड़ जाए तो इससे बचना बहुत मुश्किल है. जरा भी खतरा महसूस होने पर यह कुछ ही सेकंड में 10-12 बार काट लेता है.

जहर की एक बूंद ही काफी है मरने के लिए

यह अपने शिकार के शरीर में 400 मिलीग्राम तक जहर छोड़ देता है. अगर किसी को काट ले तो 95 फीसदी तक व्यक्ति की मौत की आशंका रहती है.

मुंह के अंदर का रंग होता है काला

जानकारी के मुताबिक इसके मुंह के अंदर का रंग काला होता है. इसलिए इस सांप रो ब्लैक मांबा कहा जाता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story