जिस राज्य में रहते हैं, उसका असली नाम कुछ और है..जान लीजिए

Zee News Desk
Sep 11, 2023

आप सबको ही पता होगा कि भारत में भी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है.

वास्तव में हिंदुस्तान को उसका नाम हिंद नदी और आर्यन उपासक द्वारा मिला, जो हिंद नदी को सिंध नाम से पुकारते थे.

ऐसे ही कुछ राज्यों के नाम समय के साथ बदलते रहे है, और आज वह अपने नये नाम से ही जाने जाते है.

लाखों-करोड़ों लोग भारत के 28 राज्यों में एक साथ रहते हैं जहाँ भाषा, इतिहास, शासक आदि विभिन्न राज्यों को नाम देने में जरूरी भूमिका अदा करती है.

बिहार

बिहार को पहले प्राचीन इतिहास मे मगध के नाम से जाना जाता था, मगध का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में मिलता है.

राजस्थान

आजादी से पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता है,राजस्थान अपनी शानदार संस्कृति व गौरवमयी इतिहास के लिए जाना जाता है.

दिल्ली

दिल्ली का सबसे पुरातन नाम तो इंद्रप्रस्थ ही है. कभी राजधानी रही इंद्रप्रस्थ नाम से अब दिल्ली में एक इलाका है.

उत्तर प्रदेश

सन् 1950 से पहले उत्तर प्रदेश अस्तित्व में ही नहीं था,उससे पहले उत्तर प्रदेश युनाइटेड प्रॉविंस के नाम से जाना जाता था.

बॉम्बे

बॉम्बे प्रेसीडेंसी या बॉम्बे प्रांत, जिसे बॉम्बे और सिंध भी कहा जाता है, (1843-1936), ब्रिटिश भारत का एक प्रशासनिक उपखंड (प्रांत) था.

चेन्नई

1996 में मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई रख दिया गया. चेन्नई शब्द अंग्रेजों द्वारा बनाये गये फोर्ट सेंट जार्ज के करीब एक शहर चेन्नपटनम से लिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story