आसमान हमेशा हमें नीला ही क्यों दिखाई देता है जानिए क्या कहता है विज्ञान?

Ritika
Aug 29, 2023

सूरज की रोशनी

जब भी हम आसमान में देखते हैं तो सूरज की रोशनी में भी हमें वो नीला ही दिखाई देता है.

साइंस

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों होता है क्या है इसके पीछे का साइंस.

वायुमंडल और सूर्य

आसमान नीला दिखाई देता है इसके पीछे वायुमंडल और सूर्य होते हैं जिस वजह से ऐसा होता है.

सूरज की रोशनी

सूरज की रोशनी जब वायुमंडल पर गिरती है तो ये अलग-अलग रंगों में होकर बिखर जाता है.

रंग बिखरते हैं तो

जब रंग बिखरते हैं तो नीला, आसमानी सबसे अधिक होते हैं.

आसमान नीला

यही कारण है कि हमें हमेशा आसमान नीला ही दिखाई देता है.

प्रकाश का प्रकीर्णन

अगर वायुमंडल न हो तो न तो प्रकाश का प्रकीर्णन और ना हमे आसमान कभी नीला दिखाई देगा.

सूर्य के प्रकाश

सूर्य के प्रकाश में हमें 7 तरह के रंग दिखाई देते हैं जिसमें उनमें से है बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल हैं.

पता चल ही गया होगा

अब आपको पता चल ही गया होगा आखिर हमें आसमान नीला क्यों दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story