कुछ ऐसी थी मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं की जिंदगी!

Zee News Desk
Sep 06, 2023

मुगलों को उनकी अय्याशी के लिए जाना जाता है. इसी अय्याशी के लिए अपने महलों में बदशाह रानियों, कनीजों को रखते थे.

मुगल बादशाहों के ऐशो-आराम में कोई खलल न पड़े, हरम में इसका विशेष ध्यान दिया जाता था.

आपको बता दें कि अकबर के शासनकाल में हरम में करीब 5 हजार से भी ज्यादा औरतें मौजूद होती थीं.

आपको बता दें कि मुगल हरम में हिन्दू महिलाएं भी रहती थीं. इन महिलाओं को शाही व्यवस्था दी जाती थी.

बताते चलें कि मुगल हरम में हरखा बाई, हीर कुंवर और जगत गोसाई जैसी कई हिन्दू महिलाएं भी थीं.

हरखा बाई को 'मरियम-उज़-ज़मानी' की उपाधि मिली हुई थी और इनका दर्जा सबसे ऊपर था.

हरम में शाही खाने-पीने से लेकर बाकी हर एक सुविधा महिलाओं को दी जाती थी.

आपको बता दें कि हरम में बाकी धर्म के महिलाओं को जो सुविधा दी जाती थी वहीं हिंदू महिलाओं को भी दी जाती थी.

VIEW ALL

Read Next Story