टीचर्स क्यों करते हैं लाल स्याही वाले पेन का इस्तेमाल? समझिए कलर का फंडा
Arti Azad
Sep 06, 2023
Why Teachers Use Red Pen:
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कुछ नियम होते हैं, लेकिन पढ़ाई करते उनके बाल मन में किसी भी चीज को देख कर बहुत से सवाल उठते हैं.
बड़ा सवाल
इन्हीं में से एक सवाल हर बच्चे के दिमाग में आता है कि टीचर्स लाल पेन का ही इस्तेमाल क्यों करते हैं? टीचर्स और प्रिंसिपल के लाल पेन इस्तेमाल करने के पीछे भी साइंस है.
आज जानेंगे इसी सवाल का जवाब
स्टूडेंट्स काला या नीला बॉल पेन यूज करते हैं और टीचर्स लाल स्याही वाला पेन इस्तेमाल करते हैं, क्या आप जानते हैं इसके पीछे का साइंस क्या है?
बच्चों की गलती ठीक करने का तरीका
स्टूडेंट्स व्हाइट पेपर्स से बनी नोटबुक्स पर नीले या काले पेन का इस्तेमाल करते है. टीचर्स लाल पेन का इस्तेमाल स्टूडेंट्स की नोट बुक्स गलतियों को सुधारने, एग्जाम शीट चेक के लिए करते हैं.
ज्यादा हाईलाइट होता है रेड कलर
अगर टीचर भी नीले, काले स्याही यूज करेंगे तो स्पष्ट तौर पर यह समझने में परेशानी होगी कि बच्चों के लिखे हुए में क्या गलती है, जो रेड स्याही से दूर से ही दिख जाता है.
समझें इसके पीछे का साइंस
स्टूडेंट्स वाइट पेपर पर लिखने के लिए ब्लू-ब्लैक पेन का इस्तेमाल करते हैं. इनकी लिखावट पर टीचर का रिमार्क समझ आ सके, इसलिए लाल पेन इस्तेमाल होता है. यह है
दिखाता है टीचर और स्टूडेंट्स के बीच का फर्क
जब टीचर स्टूडेंट की कॉपी चेक करते हैं तो लाल रंग का छोटा सा करेक्शन भी दूर से दिख जाता है. इससे पता चलता है कि कितनी गलतियां की गई हैं.
करेक्शन समझे में होती है आसानी
आमतौर पर कॉपियों पर रेड या ब्लू कलर की लाइनिंग होती है. स्टूडेंट भी इसी कलर का पेन चुनते हैं, इसलिए भी टीचर रेड पेन इस्तेमाल करते हैं.
टीचर्स ब्लू और ब्लैक पेन नहीं करते इस्तेमाल
ऐसा करने पर स्टूडेंट्स की राइटिंग और टीचर्स के रिमार्क में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए टीचर्स
ब्लू-ब्लैक यूज नहीं करते नहीं है.