यहां सुबह-सुबह घूमने निकलता है मगरमच्छ, डर के मारे थरथर कांपते हैं लोग
Alkesh Kushwaha
Jul 21, 2023
स्थानीय निवासी नासिर खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां तीन-चार साल से एक मगरमच्छ की बड़ी समस्या थी, जिसकी वजह से पूरा मोहल्ला दहशत में था.
मगरमच्छ कुछ समय से बहुत ज्यादा परेशान कर रहा था, इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी.
वन विभाग ने अपनी टीम लगा रखी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.
मगरमच्छ पर मोहल्ले के लोग नजर बनाए हुए थे.
आज जैसे ही मगरमच्छ नजर आया तुरंत वन विभाग के लोगों को बुला लिया गया और पकड़ लिया गया है. अब मोहल्ले में शांति हुई है.
दूसरे स्थानीय निवासी राशिद ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज मगरमच्छ एक गाड़ी खड़ी थी उसके नीचे आकर बैठ गया था.
देखने के बाद तत्काल वन विभाग के लोगों को सूचना दी गई, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके मगरमच्छ को पकड़ लिया है.
लंबे समय से लोग यहां मगरमच्छ से परेशान थे, यह मगरमच्छ गलियों में आ जाता था.
मगरमच्छ दरवाजे पर बैठ जाता था, मगरमच्छ पकड़ने के बाद बहुत राहत हुई है. ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं यहां कोई और मगरमच्छ अब ना हो, नई बस्ती के तालाब में मिला है.