ये है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, जानें भारत की रैंकिंग

Alkesh Kushwaha
Jul 21, 2023

तीसरे नंबर पर जापान

जापान जो पिछले पांच वर्षों से शीर्ष स्थान पर बना हुआ था, अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

सिंगापुर बना शक्तिशाली पासपोर्ट

सिंगापुर ने शक्तिशाली पासपोर्ट में अपनी शीर्ष पर जगह बना ली है. यह देश 192 देशों में एक्सेस देता है.

भारत का 80वां स्थान

भारत ने पिछले वर्ष की तुलना में अपनी स्थिति में पांच स्थानों का महत्वपूर्ण सुधार दिखाया है और वर्तमान में 80वें स्थान पर है.

दूसरे नंबर पर ये देश

दूसरे स्थान पर जर्मनी, इटली और स्पेन जैसे देश हैं, जो 190 देशों में वीजा फ्री एक्सेस देते हैं.

जापान संग ये भी देश

जापान तीसरे स्थान पर खिसक गया है और साथ ही ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्जमबर्ग, दक्षिण कोरिया और स्वीडन जैसे देशों के साथ स्थान शेयर कर रहा है.

चौथे स्थान पर डेनमार्क भी

चौथे स्थान पर डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड और यूनाइटेड किंगडम है.

पांचवे स्थान पर बेल्जियम और भी देश

पांचवे स्थान पर बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, माल्टा, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड है.

छठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

छठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, हंगरी और पोलैंड समेत 186 देशों की वीजा-फ्री यात्रा.

आखिरी नंबर पर हैं ये देश

इसके विपरीत, सीरिया, इराक और अफगानिस्तान जैसे देश क्रमशः 101, 102 और 103 रैंक के साथ दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट पेश करते हैं.

ये है पाकिस्तान की रैंकिंग

पाकिस्तान की बात करें तो यह 100वें स्थान पर है.

VIEW ALL

Read Next Story