बच्चे पैदा करने के बाद यह जीव हो जाता है पागल, फिर कर लेता है आत्महत्या

दुनिया में जीवों की करोड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं, इनमें से एक रहस्यमयी जीव है ऑक्टोपस.

आपको जानकर हैरानी होगी कि समंदर में रहने वाली मादा ऑक्टोपस बच्चे पैदा करने के बाद खुद को मार डालती है. यह किसी आत्महत्या की तरह ही होता है.

अंडे देने के बाद मादा ऑक्टोपस के व्यवहार में बड़े बदलाव दर्ज किए जाते हैं जो कुछ विशेष हार्मोंस के अधिक स्राव की वजह से होता है.

अंडे देने के बाद मादा पास खाना-पीना छोड़ देती है और खुद को ही चोट पहुंचाकर खत्म करने लगती है. इसके बाद जब तक बच्चे अंडे से बाहर निकलते हैं, तब तक मादा मर चुकी होती है.

वैज्ञानिकों की मानें तो मादा ऑक्टोपस में मौजूद ऑप्टिक ग्लैंड की वजह से ऐसा होता है. यहीं से कई विशेष हार्मोंस का स्राव होता है.

इसके अलावा वैज्ञानिक मानते हैं कि मादा ऑक्टोपस के इस व्यवहार से शिकारी उनके अंडों से दूर रहते हैं.

ऑक्टोपस में ऑप्टिक ग्लैंड उसकी आंखों के ठीक नीचे मौजूद होता है.

ऑक्टोपस से जुड़ी इस रिसर्च को 'करंट बायोलॉजी' में प्रकाशित किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story