क्या पूरी दुनिया में Teachers Day एक ही दिन मनाया जाता है?
Zee News Desk
Sep 04, 2023
भारत में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितम्बर को Teachers Day मनाया जाता है. इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति रह चुके राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है.
ईरान में प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में दो मई को Teachers Day मनाया जाता है.
थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय Teachers Day मनाया जाता है.
भारत में पहला Teachers Day 1957 में मनाया गया था. इस दिन स्कूलों विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है.
चीन में 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में Teachers Day की शुरूआत की गई थी.
1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस 27 अगस्त को Teachers Day घोषित किया गया लेकिन 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया.
मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता है, वहां इस खास दिन को 'हरि गुरु' कहते हैं.
अमेरिका में मई के पहले पूरे हफ्ते के मंगलवार को Teachers Day घोषित किया गया है.
यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय Teachers Day घोषित किया था. साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है.
शिक्षकों को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बच्चों के लिए शिक्षकों की भूमिका के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई.