मोमोज-नूडल्स की तरह यहां सड़कों पर बिकता है कोबरा का मीट!

Zee News Desk
Sep 05, 2023

भारत के पूर्वी देश-

भारत के पूर्वी देश अपने अजीबोगरीब खाने की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं.

कोबरा

यहां कोबरा जैसे जहरीले जानवर भी खाने से लोग पीछे नहीं हटते हैं.

थाईलैंड

थाईलैंड में एक मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां की कई गलियों में आपको कोबरा का मीट बिकते हुए दिख जाएगा.

बैंकॉक का रेस्टोरेंट

आपको बता दें कि थाइलैंड के बैंकॉक में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम ही कोबरा रेस्टोरेंट है.

सांपों से बनी डिश

कोबरा रेस्टोरेंट में सांपों से बनी डिश कस्टमर्स को परोसी जाती है.

कोबरा की बनी डिश को यहां के लोग बडे़ ही चाव से खाते हैं.

सी-फूड मार्केट

चीन में वूहान के सी-फूड मार्केट में भी आपको कई अजीबोगरीज जीवों का मांस मिलता दिखाई देगा.

भालू से लेकर हिरण तक का मीट

चीन के वूहान में आपको भालू से लेकर हिरण तक का मीट देखने को मिल जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के वूहान का (हन्नान) सी-फूड मार्केट करीब 16,000 स्क्वायर मीटर फैला है.

VIEW ALL

Read Next Story