कितने रुपए में बिकते हैं नारियल के छिलके, दाम सुन उड़ जाएंगे होश

Zee News Desk
Dec 29, 2024

क्या आपको पता है बाजार में नारियल के छिलके की भारी डिमांड है.

भारत में और भारत के बाहर भी इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है.

आपको बता दें नारियल के छिलके से कोको को निकाला जाता है, जिसे बुरादा भी कहते हैं.

कोको को पीट कर पौधे को फलने-फूलने में मदद ली जाती है और ये खेती में खाद का भी काम करता है.

किलो भर कोको में इतनी क्षमता होती है कि वो 14 लीटर पानी सोख लेता है, खाद को भी सही सलामत रखता है.

भारत में प्रतिवर्ष लगभग नौ लाख टन नारियल का छिलका निकालते हैं.

भारत से लगभग 125 देशों में कोको एक्सपोर्ट होता है, इसका मुख्य खरीदार अमेरिका है.

बात करें इसके दाम की तो, बाजार में 100 रूपए किलो बिकता है नारियल का छिलका.

VIEW ALL

Read Next Story