काशी नहीं ये है दुनिया का सबसे प्राचीन शहर, जहां कई सभ्यताओं की हुई थी शुरुआत

Zee News Desk
Dec 30, 2024

आज हम दुनिया के सबसे पुराने शहरों के बारे में जानेंगे जो दुनिया भर के पर्यटन स्थलों में  से एक है

दमिश्क, सीरिया

ये शहर  सीरिया में बसा हुआ है ये लगभग 11000 वर्ष पुराना है

अलेप्पो, सीरिया

अलेप्पो शहर भी सीरिया में बसा हुआ है जो लगभग 8000 वर्ष पुराना है

बाइब्लोस, लेबनान

बाइब्लोस दुनिया के सबसे पुराने शहरों के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है ये  लगभग 7000 वर्ष पुराना है

आर्गोस, ग्रीस और एथेंस, ग्रीस

ये दोनों शहर भी लगभग 7000 वर्ष पुराने हैं

सुसा, ईरान

ईरान का ये शहर दुनिया का सातवां सबसे पुराना शहर है ये लगभग 6300 वर्ष पहले से अस्तित्व में है

एरबिल, इराकी कुर्दिस्तान और सिडोन, लेबनान

ये  दोनों शहर भी लगभग 6000 वर्ष पुराना है यहां कई सभ्यताएं पनप चुकी हैं

जेरूसलम, इजराइल

यहूदियों का एकमात्र देश दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक हैं ये लगभग 5000 साल पुराना है

वाराणसी, भारत

भारत का वाराणसी शहर अपने सभ्यताओं के लिए जाना जाता है  ये लगभग 3000 साल पुराना शहर है

Disclaimer:

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story