जीनियस बच्चों में जरूर होती हैं ये 6 आदतें!

Saumya Tripathi
Dec 04, 2024

बच्चे जैसे-जैसे बड़े होने लगते हैं वैसे ही उनके सवाल-जवाब और जिज्ञासा शक्ति बढ़ने लगती हैं.

लेकिन मां-बाप उनकी इस आदत से चिढ़ने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके बच्चे की जीनियस होने की निशानी है.

अगर अगली बार आपका बच्चा ये हरकतें करता है तो समझ जाइए आपका बच्चा काफी जीनियस है.

अगर आपका बच्‍चा बार-बार सवाल पूछता है उसकी Curiosity का लक्षण है. उसे नए चीजें जानने में रुचि है.

अगर आपका बच्चा चीजों को खोलकर या उसे टाटोलकर देखता है तो यह उनकी यह आदत बताती है कि वे नई चीजों के लिए उत्सुक रहते हैं.

अगर आप बच्चों की इस हरकत से चिढ़ जाते हैं तो आप यहां गलत है. उनकी ये आदत फोकस्ड माइंड की निशानी है.

अगर आपका बच्चा कहानियां बनाता है तो यह बच्चे की रचनात्मक और कल्पना शक्ति के बारे में बताता है.

अगर बच्चा आपसे सही चीजों पर विवाद कर रहा है तो यह उसकी क्र‍िट‍िकल थिंक‍िंग को मजबूत बनाता है.

अक्सर बच्चे मां-बाप के काम में हाथ बांटना चाहते हैं. जिससे आप परेशान हो जाते होंगे, लेकिन यह उनके आत्मविश्वास को दिखाता है.

VIEW ALL

Read Next Story