आप भी अगर नहाते वक्त लूफा का करते हैं इस्तेमाल, तो ध्यान रखें ये खास बातें
Zee News Desk
Dec 04, 2024
अपनी त्वचा पर ध्यान देने के लिए हम महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. जिससे स्किन की रंगत और सूरत बनी रहे.
नहाते समय हम रोज लूफा का इस्तेमाल करते है जो त्वचा पर जमे कीटाणु और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है.
लेकिन अगर आप भी रोजाना लूफा का इस्तेमाल करते है तो इन खास बातों का जरूर ध्यान में रखें
समय समय पर बदले
आप लूफा का इस्तेमाल करते है तो इसको समय समय पर बदलना बहुत जरूरी है. लूफा को हर 3-4 हफ्ते में बदलना चाहिए. इसको समय पर न बदलने से स्किन संबंधी इंफेक्शन हो सकता है.
सही से करें सफाई
लूफा की सफाई हमेशा गर्म पानी या सिरके से करें. कुछ देर तक लूफा को भिगोकर रख दे. ताकि उस पर जमा सारे बैक्टीरिया मर जाएं. हफ्ते में कम से कम 2 बार लूफा की सफाई करना चाहिए.
हल्के हाथों से करें यूज
लूफा को स्किन पर रगड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप जब भी इसका इस्तेमाल करें तो हमेशा हल्के हाथों से ही करें. ज्यादा तेज रगड़ने से स्किन पर घाव आ जाएंगे.
सेंसिटिव स्किन
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या फिर किसी चीज से एलर्जी है तो लूफा का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में हल्के स्क्रब या मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.
ज्यादा इस्तेमाल न करना
त्वचा की डीप क्लीनिंग के चक्कर में हम लूफा को ओवर स्क्रब कर लेते है जिससे स्किन पर रैशेज होने लगते है. जिसकी वजह से जलन, इचिंग, दर्द सहना पड़ सकता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.