बचे हुए चावल से बनाएं ये 5 टेस्टी डिश, जानिए ये आसान रेसिपीज

Ritika
Mar 04, 2024

चावल खाना पसंद

चावल खाना बहुत से लोगों को काफी पसंद होता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद होता है.

चावल

कई बार रात में काफी सारे चावल बन जाते हैं और वो बच भी जाते हैं. काफी लोग इसको फेंक भी देते हैं.

खाने के शौकिन

अगर आप खाने के काफी ज्यादा शौकिन हैं, तो आप रात के चवाल को फेंकने के बजाय इससे काफी सारी डिश बना सकते हैं.

फ्राइड राइस

बजे हुए चावल से आप फ्राइड राइस बना सकते हैं, इसमें आप काफी सारी सब्जियों को मिलाकर फ्राइड राइस तैयार कर सकते हैं.

कुरकुरे

रात के बचे हुए चवाल से आप कुरकुरे बना सकते हैं. ये खाने में बच्चों को भी काफी पसंद होते हैं.

चावल का डोसा

चावल का डोसा बच्चों को खाना बेहद ही पसंद होता है. इसको आप अच्छे से मसाले के साथ में बना सकते हैं. नारियल की चटनी के साथ इसे खा सकते हैं.

पैन केक

बचे हुए चावल से आप राइस पैन केक को बना सकते हैं. इसको आपको पतले पेस्ट को करके बनाना है.

राइस बॉल

राइस बॉल को आप बचे हुए चावल स्वीट कॉर्न, धनिया पत्ती, नमक और मसालों को अच्छे से मिलाकर बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story