नेल पॉलिश को मिनटों में सुखाने के लिए अजमाएं ये तरीके

Ritika
Mar 04, 2024

नेल पॉलिश

नेल पॉलिश लड़कियों को लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है. ड्रेस से मैच करके भी लगाती हैं.

सुखाना एक बड़ा टास्क

नेल पॉलिश को लगाने के बाद उसको सुखाना एक बहुत बड़ा टास्क होता है. कई बार सुखने में समय लगता है और वो फैल जाती है.

नेल पॉलिश सुखाएं मिनटों में

आज आपको बताते हैं, किस तरह से आप मिनटों में नेल पॉलिश को सुखा सकते हैं.

ठंडे पानी

ठंडे पानी की मदद से आप नेल पॉलिश को आसानी से सुखा सकते हैं. ये तरीका सबसे आसान है.

2-3 मिनट तक डुबोकर रखें

आप हाथों को ठंडे पानी में 2-3 मिनट तक डुबोकर रखें, निकालने के बाद आप देखेंगे कि नेल पॉलिश सुख गई है.

Hair Dryer

अगर आपको कहीं जल्दी में जाना है और आपकी नेल पॉलिश नहीं सुखी है, तो आप Hair Dryer की मदद से सुखा सकते हैं.

बर्फ

बर्फ को भी आप अपने नाखूनों में लगाकर अच्छे से साफ कर सकते हैं. इससे जल्दी सख्त हो जाएगी.

बताएं गए टिप्स

अगर आपको कहीं जल्दी में जाना हैं, तो ऊपर बताएं गए टिप्स की मदद से आप आसानी से सुखा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story