ये हैं दुनिया के 8 सबसे जहरीले सांप, जिसका काटा पानी भी नहीं मांगता

Sharda singh
Mar 06, 2024

वैसे तो जहरीले सांप ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नहीं पाए जाते हैं. लेकिन इनके होने की आशंका हर जगह होती है. यहां आप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों के बारे में जान सकते हैं-

हाबू

ओकिनावा द्वीप पर पाया जाने वाला हाबू सांप अपने जहर के कारण सबसे जहरीले क्रिएचर में गिना जाता है. यह मुख्य रूप से घने जंगलों, घास और लकड़ियों में पाया जाता है.

बूमस्लैंग

अफ्रीकी देशों में पाए जाने वाला बूमस्लैंग नामक सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में आता है. यह सांप इंसानों को बहुत कम काटते हैं. लेकिन अगर ये किसी को कांट ले तो इतना जहर भर देता है कि उसका बचना मुश्किल हो जाता है.

टाइगर स्नेक

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला टाइगर स्नैक बहुत ही जहरीला होता है. ये दिन के समय सबसे ज्यादा सक्रिय होता है. शिकार करते समय यह अपने सिर को चपटा कर लेता है.

इकिस कैरिनैटस

दक्षिण एशिया में पाए जाने वाला इकिस कैरिनैटस सांप की गिनती सबसे जहरीले और अक्सर काटने वाले सांपों में होती है. इस सांप को सबसे ज्यादा इंसानों की मौत का जिम्मेदार माना जाता है.

बैंडेड क्रेट

बैंडेड क्रेट एशिया में मिलने वाला काले और पीली पट्टी वाला सांप है. इसकी लंबाई 2 मीटर तक होती है. यह रात के समय ज्यादा सक्रिय होता है. यह सांपों को ही अपना शिकार बनाता है.

किंग कोबरा

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है। इसके काटने से भारी मात्रा में हार्ट अटैक करने वाले न्यूरोटॉक्सिन निकलते हैं. इसका जहर इतना स्ट्रांग होता है कि कुछ ही देर में बड़े हाथी को मार सकता है.

इनलैंड टाइपैन

यह छोटे आकार का सांप होता है जिसे भयंकर सांप के रूप में भी जाना जाता है. स्कूल ऑफ केमिस्ट्री के अनुसार इसके एक बाइट में इतना जहर होता है कि एक बार में 100 लोग मर सकते हैं.

रसेल वाइपर

रसेल वाइपर भारत में पाए जाने वाले चार सबसे बड़े और जहरीले सांपों में से एक है. इसके जहर से 5 मिनट के अंदर मौत होने की संभावना रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story