ज्यादातर स्टूडेंट्स क्लास में अपने कंफ्यूजन को टीचर से क्लीयर नहीं करते हैं. सवाल पूछने से बचते हैं. लेकिन स्मार्ट स्टूडेंट्स छोटी से छोटी चीजों को अपने टीचर से समझने की कोशिश करते हैं. इससे उनका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है.
नोट्स बनाना
नोट्स तैयार करना स्टडी को आसान बनाती है. इससे कम समय में किसी भी टॉपिक का रिवीजन बहुत आसान होता है. इस एक आदत से एवरेज स्टूडेंट्स भी स्मार्ट बन सकता है.
हर दिन पढ़ना
स्मार्ट स्टूडेंट्स बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की जरूरत होती है. ताकि एग्जाम के समय दिमाग पर ज्यादा प्रेशर ना और नंबर आसानी से स्कोर किए जा सके. ऐसा करके आप क्लास में दूसरे बच्चों से हमेशा आगे रह सकते हैं.
प्रॉब्लम का सामना करना
स्मार्ट स्टूडेंट्स समस्याओं को खुद सुलझाने की कोशिश करते हैं. इससे उनकी सोचने समझने की क्षमता का विकास होता है. ऐसे में यदि आप इस कैटेगरी में शामिल होना चाहते हैं तो प्रॉब्लम को खुद सॉल्व करें.
हर काम समय पर
स्मार्ट स्टूडेंट्स काम को आधा-अधूरा छोड़ना या टालना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए चाहे प्रोजेक्ट हो या कोई असाइनमेंट, उसे समय पर बिना किसी लापरवाही पूरा करते हैं.
समय बर्बाद नहीं करते
एक बच्चा स्मार्ट स्टूडेंट्स की कैटेगरी में तभी आ सकता है, जब उसे अपने समय की कीमत पता हो. ऐसी चीजों को सोचने या करने में अपना समय बर्बाद ना करे जो उसके लिए भविष्य में किसी काम नहीं आएगी.
दिखावे से दूर रहना
दिखावा से कुछ देर के लिए ही आप दूसरों के सामने खुद को बेहतर साबित कर सकते हैं. कई बार इस चीज के कारण लोग से दुश्मनी भी हो जाती है. इसलिए स्वभाव में नरमी होना बहुत जरूरी होता है.