कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं! बदलते मौसम में होठों को फटने नहीं देगा ये एक घरेलू उपाय
Shikhar Baranawal
Feb 28, 2024
होठ नाजुक अंग
होठ हमारे चेहरे का सबसे नाजुक अंग होता है. हमारी चेहरे की सुंदरता में होठों का बहुत अहम रोल होता है.
होठ हमारे लुक के लिए जरुरी
लेकिन अगर होठ फटने लगे तो ये न सिर्फ हमारे लुक को खराब करता है, बल्कि हमारे होठ की रंगत को भी फिका कर देता है.
बार बार होठ चाटना
वैसे तो होठ फटने का सबसे बड़ा कारण जीभ से होठ को बार बार चाटना और एलर्जी होना है, लेकिन मौसम का बदलना भी इसका एक बड़ा कारण है.
होठों का फटना आम समस्या
मौसम बदलते ही होठों का फटना एक आम समस्या हो जाती है. जब ठंड का मौसम जा रहा होता है तो ठंडी हवाएं तेज चलने लगती हैं.
शुष्क हवाएं
ये हवाएं आम तौर पर बहुत शुष्क होती हैं. इन हवाओं का प्रभाव हमारे होठों पर भी दिखता है.
उपाय
यही कारण है कि होठ फटने लगते हैं, ऐसे में इससे बचने के सबसे कारगर उपाय जानते हैं.
नारियल तेल
नारियल तेल होंठों को मॉइस्चराइज करने और उन्हें नरम बनाने में मदद करता है. इसलिए बदलते मौसम में होठों के लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा ऑप्शन है.
मॉइस्चराइजर लगाएं
नियमित रूप से होंठों पर मॉइस्चराइजर लगाएं, इससे होंठ मुलायम रहता है और नमी बनी रहती है.
हाइड्रेटेड रहें
खुद को हाइड्रेटेड रखें, खूब पानी पीएं, ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे और होंठ न सूखे.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)