नए ऑफिस में दोस्त कैसे बनाएं, ये 9 ट्रिक आएंगे काम

Sharda singh
Feb 28, 2024

कलीग से दोस्ती जरूरी

ऑफिस में दोस्त बनाने से वर्क लाइफ बेहतर बनता है. वह आपको नए ऑफिस कल्चर को समझने में मदद करते हैं, साथ ही काम स्ट्रेस को करते हैं और परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में भी हेल्प करते हैं.

ऐसे करें दोस्ती की शुरुआत

ऑफिस में दोस्ती करने की शुरुआत आपको पहले ही दिन से कर देनी चाहिए. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है साथ काम करने वालों को अपना परिचय देना. इसे आप थोड़ा फ्रेंडली तरीके से कर सकते हैं.

सबके नाम याद रखने की कोशिश करें

कोशिश करें कि एक बार इंट्रोडक्शन के बाद आपको लगभग सबका नाम याद हो जाए. क्योंकि जब आप दोबारा किसी से उसका नाम पूछेंगे तो उसे यह चीज खराब लग सकती है.

मदद लेने में संकोच ना करें

वर्क प्लेस पर दोस्ती करने का सबसे आसान तरीका है कि आप लोगों से काम में मदद लें. हालांकि आपको ऐसा करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि इससे किसी को परेशानी ना हो रही हो.

ग्रीट करना है जरूरी

ऑफिस में दोस्ती की शुरुआत करने के लिए अपने कलीग को हैलो, बाय करके ग्रीट जरूर करें. इससे आगे बात करने का रास्ता खुलता है.

ऑफिस इवेंट में पार्ट लें

ऑफिस इवेंट साथ काम करने वालों से दोस्ती करने का एक अच्छा जरिया होता है. इसे कभी भी मिस ना करें. इसके अलावा जब भी कोई इंटरेस्टिंग डिसक्शन हो तो उसमें शामिल जरूर रहें.

साथ में लंच करें

ऑफिस लंच ब्रेक में अकेले खाना खाने से बेहतर है कि आप किसी कलिग के साथ जान पहचान बढ़ाते हुए खाने लुत्फ उठाएं. इसके लिए उन्हें अपने साथ लंच करने के लिए इनवाइट करने से पहले ना सोचें.

स्नैक्स शेयर करें

यदि आपको नए दोस्त बनाने में दिक्कत होती है, तो यह तरीका आपके बहुत काम आ सकता है. इसके आपको बस रोज कुछ चटपटे स्नैक्स लाना है और इसे अपने साथ काम करने वालों से साथ करना है.

किसी की गॉसिप ना करें

ऑफिस में गॉसिप बहुत आम है, लेकिन जब तक आपके कुछ भरोसेमंद दोस्त ना बन जाए तब तक किसी के भी बारे में कुछ भी कहने से बचें. 

VIEW ALL

Read Next Story