10 ग्राम सोने से भी महंगी है यह पानी की बोतल, कीमत इतनी की आ जाएगी एक बाइक
Zee News Desk
Dec 09, 2024
हर कोई बाजार से पानी की बोतल जरूर खरीदा होगा, जिसकी कीमत 10 या 20 रुपये होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया का सबसे महंगे पानी के बोतल की कीमत क्या है.
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे महंगे पानी के बोतल का नाम ‘Fillico Jewelry Water’.
इस पानी के बोतल के दाम की बात करें तो इसका प्राइज 1.15 लाख रुपये
इस पानी के बोतल के दाम पर एक नई बाइक खरीद सकते हैं.
दरअसल जापान में इस पानी का नाम नूनोबिकी वाटर भी कहां जाता है.
इस नूनोबिकी पानी को जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है.
दरअसल इस पानी के बोतल में स्वारोवस्की क्रिस्टल, के साथ सोने की परत लगे होते है.
इस पानी के बोतल में बहुत ही बारीकी से डिजाइन वाला काम किया होता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.