वेद पुराणों से जुड़े बच्चों का रखना चाहते हैं नाम, तो नोट कर लीजिए ये 5 यूनिक नाम

Shikhar Baranawal
Mar 06, 2024

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे के नाम का न सिर्फ अच्छा मतलब निकले बल्कि सुनने में भी अच्छा लगे.

नाम का जीवन पर असर

हम सभी जानते हैं कि नाम का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है. यही वजह है कि कुछ लोग जन्म से पहले ही लोग अपने बच्चे के नाम के बारे में सोचने लगते हैं.

आइए ऐसे ही कुछ नामों के लिस्ट देखते हैं जो सुनने में भी बहुत यूनिक हो, और वेद पुराणों से भी जुड़ा हो. साथ ही ये भी जानेंगे कि उन नामों का क्या अर्थ होता है.

1. अथर्व

ये 4 वेदों में से एक वेद का नाम है. साथ ही ये नाम गणेश भगवान के नाम का पर्यायवाची भी है. ये नाम आपके लाडले के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है.

2.अर्वण

अर्वण का अर्थ है समुद्र. पेरेंट्स चाहते हैं उनके बेटे का नाम यूनिक होने के साथ उसका अच्छा अर्थ भी हो. तो अगर आप भी किसी ऐसे नाम के तलाश में हैं तो अर्वण एक अच्छा ऑप्शन है.

3: अगस्त्य

अगस्त्य एक हिंदू ऋषि का नाम है. ये नाम बुलाने में बहुत प्यारा है और बहुत कम लोग इसे जानते हैं. अगर आप पुराणों से जुड़े नाम की तलाश कर रहे थे, तो अगस्त्य अच्छा विकल्प है.

4. भौमिक

इस नाम का अर्थ पृथ्वी का देवता होता है. ये नाम अपने आप में बहुत यूनिक है. आपने शायद ही इस नाम को इससे पहले सूना होगा.

5. अविघ्न

इसका अर्थ है "बिना किसी बाधा के". यह नाम जीवन में सफलता और समृद्धि का प्रतीक है. ये नाम अपने आप में बाकी नामों से  बहुत अलग है. अपने लाडले का ये नाम रखकर उनका नामकरण कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story