आपके कपड़े हो गए हैं ओवर साइज? फेंकने के बजाय ऐसे करें स्टाइल

Ritika
Mar 04, 2024

कपड़ों का साइज

वजन कभी कम होता है, तो कभी तेजी से बढ़ जाता है और कपड़ों का साइज भी कम ज्यादा होने लगता है.

साइज फिट

काफी लोग कपड़े के साइज फिट न आने की वजह से उनको फेंक देते हैं.

स्टाइल

आज आपको बताते हैं कैसे आपको ओवर साइज कपड़ों को फेंकने के बजाय स्टाइल कर सकते हैं.

ढीले-ढीले कपड़ों को पहनना

आजकल काफी लड़कियां ढीले-ढीले कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं, जिसमें वो बेहद ही कुल लगती हैं.

ढीले-ढाले कपड़े

जींस के साथ में आप ढीले-ढाले कपड़े पहन सकते हैं. इस तरह से आप बेहद ही कुल नजर आएंगे.

ओवर साइज मैक्सी आउटफिट

अगर आपके पास कोई भी ओवर साइज मैक्सी आउटफिट हैं, तो उसको आप बेल्ट के साथ में पहन सकती हैं.

जींस खरीदते समय

काफी लोग जींस खरीदते समय ठीक लेकर आते हैं लेकिन भी काफी ओवर साइज हो जाती हैं.

फिटेड टॉप

जींस को फेंकने के बजाय आप फिटेड टॉप को पहन सकती हैं आप पर खूब अच्छा भी लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story