शादी-पार्टी में दिखाना है सबसे खूबसूरत, इस तरह से करें खुद को तैयार

Ritika
Mar 02, 2024

शादी-पार्टी

शादी-पार्टी में हर कोई चाहता है कि वो सबसे सुंदर नजर आए. काफी लड़कियां खुब सारा मेकअप कर लेती हैं.

मेकअप

अगर आप काफी सारा मेकअप करते हैं, तो आपका चेहरा अजीब सा नजर आने लगता है.

खुद को कैसे तैयार करें

आज आपको बताते हैं शादी-पार्टी में जाने के लिए आप खुद को कैसे तैयार कर सकते हैं.

स्टाइलिश साड़ी

शादी-पार्टी में आप स्टाइलिश साड़ी को कैरी कर सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं, तो सिंदूर जरूर लगाएं खूबसूरती निखार कर आएगी.

नेलपेंट और लिपस्टिक

शादी में आपको नेलपेंट और लिपस्टिक को जरूर लगाना चाहिए. मैचिंग के हिसाब से भी शेड्स को आप लगा सकते हैं.

ज्वेलरी

ज्वेलरी को भी आप कैरी कर सकते हैं अगर आप लड़की हैं तो हैवी न पहने, शादीशुदा पहन सकती हैं.

सैंडल

सैंडल को भी आपको ध्यान रखना है. साड़ी के साथ में आप हील्स पहने तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

बाल

बालों को चाहे तो आप खुला भी रख सकती हैं या फिर उसमें जुड़ा बना सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story