बनारसी साड़ी को धोते समय रखें इन बातों का ध्यान, बनी रहेगी चमक

Ritika
Mar 02, 2024

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी काफी महिलाओं को पहनना बेहद ही पसंद होता है. इसको पहनने से एक अगर ही लुक नजर आता है.

रख-रखाव

अगर आपके पास भी बनारसी साड़ी है, तो इसका अच्छे तरह से रख-रखाव करना जरूरी होता है. वरना चमक चली जाती है.

बातों का ध्यान

आज आपको बताते हैं धोते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

धूप

बनारसी साड़ी को कभी भी आपको धूप वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए. इससे साड़ी खराब होती है.

ड्राई क्लीन

बनारसी साड़ी में की गई थोड़ी सी भी गलती आपकी साड़ी को खराब करती है.आपको साड़ी को ड्राई क्लीन ही करवाना चाहिए.

हल्के साबुन या डिटर्जेंट

साड़ी धोते समय आप हल्के साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमेशा ठंडे पानी से ही धोना चाहिए.

रंग उड़ने का डर

हार्ड वॉशिंग पाउडर से आपको साड़ी को नहीं धोना चाहिए. इससे रंग उड़ने का डर रहता है.

रगड़ना नहीं चाहिए

साड़ी को धोते समय आपको हल्के हाथों का इस्तेमाल करना है. इसको रगड़ना नहीं चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story