अपने सिंपल से सूट को हेवी और क्लासी बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Ritika
Mar 03, 2024

हेवी सूट

अगर किसी फंक्शन में जाना होता है, तो हेवी सूट पहनना काफी अच्छा लगाता है.

नापसंद

काफी लोग अपने सिंपल सूट को नापसंद करते हैं और फेंक भी देते हैं.

लुक स्टाइलिश

अब आप अपने सिंपल से सूट को क्लासी और हेवी आसानी से घर बैठे बना सकते हैं, जिसमें आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा.

दुपट्टे को हेवी

अपने लुक को हेवी करने के लिए अगर आपका सूट काफी सिंपल है तो आप दुपट्टे को हेवी रख सकते हैं.

क्लासी अंदाज

दुपट्टे को हेवी करके आप अपने सूट को एक काफी क्लासी अंदाज दे सकते हैं. उसके साथ में आप हेवी ईयररिंग भी पहन सकते हैं.

दुपट्टा हेवी

अगर आपका सूट और दुपट्टा हेवी बिल्कुल नहीं है तो आप हेवी सा जैकेट पहन सकते हैं, वो भी कोई अलग अंदाज का, इससे लुक में चार-चांद लग जाएंगे.

हेवी हेयर और ज्वेलरी

अगर आप सूट सिंपल भी होता है, तो आप हेवी हेयर करके, हेवी ज्वेलरी पहनकर लुक को चार-चांद लगा सकते हैं.

हेवी का हेंड बैग

आप चाहे तो सूट के साथ में एक हेवी का हेंड बैग भी कैरी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story