किचन में एयर सर्कुलेशन को बेहतर बनाये रखने और कुकिंग के दौरान उठने वाले धुएं से बचाव के लिए एग्जॉस्ट फैन बहुत मददगार साबित होता है. ऐसे में इसकी सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि यह सही तरह से अपना काम कर पाएं.
कब करना चाहिए एग्जॉस्ट फैन को साफ
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं रहता है तो एग्जॉस्ट फैन को हर दिन साफ करने की जरूरत नहीं है. इसे महीने में एक बार साफ करना भी अच्छा विचार होता है. क्योंकि इससे अधिक देरी करने पर फैन की ब्लेड पर डस्ट के साथ चिपचिपा ग्रीस भी जमा होने लगता है.
इन चीजों से करें एग्जॉस्ट फैन की सफाई
एग्जॉस्ट फैन को नए जैसा चमकाने के लिए आपको कोई महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है. आप इसे घर पर विनेगर, बेकिंग सोडा, डिश लिक्विड की मदद से भी साफ कर सकते हैं.
एग्जॉस्ट फैन क्लीनिंग का पहला स्टेप
एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले इसका स्विच बंद करें. ऐसा ना करने से करंट लगने का जोखिम बना रहता है. इसके बाद एक साफ कपड़े से फैन के ब्लेड को हल्के से पोंछें, ताकि सारा डस्ट साफ हो जाएं.
दूसरा स्टेप तैयार करें होममेड क्लीनर
एग्जॉस्ट फैन को नए जैसा चमकाने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर क्लीनर तैयार करें. इसके लिए एक कटोरे में 3 स्पून बेकिंग सोडा और 5 स्पून विनेगर को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
तीसरे स्टेप में डिश लिक्विड को ऐसे करें यूज
जब एक बार आप एग्जॉस्ट फैन को सूखे कपड़े से साफ कर लें तो इसके बाद इसपर डिश लिक्विड को पानी में घोलकर स्प्रे करें. इसे ऐसे ही 5 मिनट तक छोड़ने के बाद स्क्रबर या ब्रश से इसे रगड़कर साफ करें. ध्यान रखें स्क्रबर स्टील का ना हो.
चौथा स्टेप बेकिंग सोडा विनेगर का पेस्ट लगाएं
डिश लिक्विड से सफाई के बाद अब बारी आती है एग्जॉस्ट फैन पर बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट लगाने की. यह इसलिए जरूरी है ताकि फैन पर जमा सारा ग्रीस साफ हो जाए. ऐसे में एक कॉटन कपड़े को इस पेस्ट में भिगोएं और फैन पर रगड़ते हुए घूमाए.
आखिरी स्टेप में करें ये काम
जब आप एग्जॉस्ट फैन पर जमे सारे गंदगी को साफ कर लेते हैं, तब इसे एक साफ और गीले कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें. ऐसा करने से फैन पर मॉइश्चर नहीं रहेगा और इसकी चमक भी बढ़ जाएगी.
सफाई का यह तरीका भी है जबरदस्त
एग्जॉस्ट फैन की सफाई के लिए आप ईनो और नींबू के जूस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे 15 मिनट के लिए फैन पर लगाकर छोड़ने के बाद साफ ब्रश से रगड़ते हुए साफ कर लें.