केले को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके

Ritika
Feb 29, 2024

केला

केला खाना काफी लोगों को बेहद ही पसंद होता है. शरीर को मजबूती देने के लिए फायदेमंद होता है.

काला और सड़ा केला

ये भी देखा गया है, कि केला कुछ दिनों में ही काला और सड़ने लगता है.

लंबे समय तक स्टोर

आज आपको बताते हैं केले को आप घर पर लंबे समय तक कैसे स्टोर कर सकते हैं, जिससे वो एकदम फ्रेश रहे.

डंठल

केले को सड़ने से बचाने के लिए आपको इसकी डंठल को अलग कर देना चाहिए और प्लास्टिक से लपेटकर इसको रख लें.

रस्सी में लटकाकर

अगर आप चाहते हैं आपके केले हफ्तेभर फ्रेश रहें, तो आपको रस्सी में लटकाकर रखना चाहिए.

विनेगर

विनेगर बेहद ही काम की चीज होती है. अगर आप केले को विनेगर के पानी से धोते हैं, तो ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं.

ठंडी जगह

केले को लंबे समय तक के लिए स्टोर करने के लिए आपको इसको ठंडी जगह पर रखना चाहिए.

एयर टाइट प्लास्टिक बैग

एयर टाइट प्लास्टिक बैग में केले को अच्छे से बांधकर फ्रिजर में रख दें, ऐसा करने से केले लंबे समय तक ताजे रखेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story