Eyeliner Tips: इन ट्रिक्स की मदद से लगाएं परफेक्ट आई लाइनर, आंखें दिखेंगी खूबसूरत

Ritika
Feb 25, 2024

आंखों की खूबसूरती

लड़कियां आंखों की खूबसूरती के लिए आई लाइनर लगाती हैं लेकिन कुछ परफेक्ट नहीं लगा पाती हैं.

परफेक्ट आई लाइनर

अगर आप चाहते हैं कि आप खुद से ही एकदम परफेक्ट आई लाइनर लगाएं, तो ब्यूटीशियन नव्या सिंह (Navya Singh) के कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

टेप

अगर आप एकदम परफेक्ट आई लाइनर लगाना चाहते हैं तो आप टेप की मदद से आसानी से लगा सकते हैं.

परफेक्ट लाइन

मेकअप करने से पहले आपको आंखों के साइड में टेप को लगाना है और फिर आप उससे एक परफेक्ट लाइन दे सकते हैं.

जेल आई लाइनर

अगर आप एक जेल आई लाइनर को लगाते हैं तो आप आंखों के अंदर वाले कोने से आपको लगाना शुरू करना चाहिए.

छोटे-छोटे डॉट्स

छोटे-छोटे डॉट्स बनाकर आपको आई लाइनर को लगाना चाहिए. इससे आप अपने आंखों को बड़ा दिखा सकते हैं.

पेंसिल आईलाइनर

पेंसिल आईलाइनर लगाते समय आपको कोने को उंगलियों की मदद से खींचा हैं औऱ अच्छे से हाथों को बिना हिलाएं लगाना है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story