कितने खास हैं आप, अगर बर्थडे 29 फरवरी को मनाते हैं?

Feb 29, 2024

लीप ईयर 4 साल में एक बार आता है जब आपके कैलेंडर में 29 फरवरी का दिन जुड़ जाता है

आमतौर पर एक साल मं 365 दिन होते हैं, लेकिन लीप ईयर 366 दिनों का होता है

इसका मतलब ये हुआ कि जो बच्चे 29 फरवरी को पैदा होते हैं उनका बर्थडे 4 सालों में एक बार आता है

हालांकि लीप ईयर में फरवरी के आखिरी दिन पैदा होने वाले बच्चे अक्सर बाकी सालों में अलटरनेट डेज को बर्थडे मना लेते हैं

बीबीसी के अनुमान के मुताबिक लीप डे को पैदा होने वाले बच्चे 1500 में से एक होते हैं

इसी अनुमान के मुताबिक आज के वक्त लीप डे को पैदा होने वाले 50 लाख लोग मौजूद हैं

आपका बर्थडे पूर्व पीएम मोरारजी देसाई, निशानेबाज प्रकाश नंजप्पा, और डांसर रुक्मणि देवी से मिलता है

लीप ईयर इसलिए आता है ताकि हम पृथ्वी के ऑर्बिट के हिसाब से साल के ड्यूरेशन को मैच कर सके

पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन से ज्यादा का समय लेती है, इसलिए हर चौथे साल में एक दिन जोड़ दिया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story