Bathroom और Washroom में क्या है फर्क?

आमतौर पर काफी लोग बाथरूम और वॉशरूम एक ही समझते हैं

हालांकि ये बाथरूम और वॉशरूम एक जैसे नहीं हैं

दोनों में अंतर है और इस्तेमाल का तरीका भी अलग-अलग है

हम में से ज्यादातर लोग बाथरूम और वॉशरूम में कंफ्यूज हो जाते हैं

जहां नहाने की फैसिलिटी हो उसे बाथरूम कहते हैं, जो घर और होटल के कमरों के साथ अटैच होते हैं

बाथरूम में नहाने के अलावा टॉयलेट और कपड़े धोने की सुविधाएं मौजूद होती हैं

अगर वॉशरूम की बात करें तो इसमें टॉयलेट और बेसिन तो होता है, लेकिन आप नहा नहीं सकते

वॉशरूम पब्लिक प्लेस में मौजूद होते हैं, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट

पब्लिक वॉशरूम आमतौर पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होते हैं

अब आप बाथरूम और वॉशरूम के फर्क को समझ गए होंगे

VIEW ALL

Read Next Story