मिडिल क्लास परिवारों से सीखें बच्चों को सफल बनाने का 8 मंत्र

Shivendra Singh
Feb 28, 2024

भारत में मिडिल क्लास के माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता काफी खास होता है. इस रिश्ते में अनुशासन भी होता है और ढेर सारा प्यार भी.

कुछ परवरिश की बातें ऐसी हैं, जो शायद हर मिडिल क्लास घर में बच्चों को सिखाई जाती हैं. आइए हम ऐसी ही 8 बातों पर नजर डालते हैं.

पढ़ाई सबसे जरूरी

कोई भी मध्यमवर्गीय भारतीय माता-पिता के लिए बच्चों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. अच्छी नौकरी और उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई अनिवार्य है.

पैसा बचाना सीखें

पैसे की कीमत समझाना भारतीय माता-पिता की विशेषता है. बचपन से ही बच्चों को पॉकेट मनी देकर, गुल्लक में रुपये जमा करने का महत्व सिखाया जाता है.

खेलो-कूदो, मगर...

खेलना-कूदना सेहत के लिए अच्छा है पर पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं. अक्सर बच्चे यह सीख लेकर ही बड़े होते हैं.

सादा जीवन, उच्च विचार

जरूरत से ज्यादा दिखावा या खर्चीला रवैया अक्सर पसंद नहीं किया जाता. सादगी और अच्छे विचार रखना अधिक महत्वपूर्ण है.

बड़ों का आदर करना

बच्चों को अपने से बड़े लोगों से विनम्र और सम्मानजनक तरीके से बात करना सिखाया जाता है.

सादगी में है खूबसूरती

मध्यम वर्ग के मूल्यों पर जोर देने का मतलब अक्सर लग्जरी के बजाय आवश्यकता पर जोर देना होता है.

परिवार हमारी ताकत

मीडियम क्लास परिवारों में ज्वाइंट फैमली या न्यूक्लियर परिवारों में भी परिवार की निकटता के महत्व को सिखाया जाता है.

कला और संस्कृति का सम्मान

संगीत, नृत्य या अन्य कलात्मक प्रयासों का अक्सर सपोर्ट किया जाता है, भले ही इसे करियर के रूप में पेशेवर रूप से न अपनाया जाए.

VIEW ALL

Read Next Story