कॉन्फिडेंट लोगों में होते हैं ये 5 गुण, किसी भी ड्रेस में अच्छी लगती है पर्सनालिटी
Shikhar Baranawal
Feb 28, 2024
पर्सनालिटी अच्छी
कॉन्फिडेंट दिखना हमारी पर्सनालिटी को अच्छा रखने के लिए बहुत अहम भूमिका निभाता है. इसके लिए कई चीजें बहुत मायने रखती हैं.
सिर्फ अच्छे कपड़े से नहीं बनती पर्सनालिटी
जैसे कॉन्फिडेंट दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहनना भी बहुत जरुरी होता है. लेकिन ये जरुरी नहीं है कि सिर्फ अच्छे कपड़े पहनने से अच्छी पर्सनालिटी बन जाएगी.
कुछ चीजों का ध्यान
इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है. जैसे - हम कैसे खड़े हैं, आई कॉन्टैक्ट कैसा है, कितना क्लियर बोल रहे हैं, अपनी बातों पर कितना कॉन्फिडेंट हैं आदि.
अच्छा ड्रेस का कितना असर
ऐसे में हम कितना भी अच्छा ड्रेस पहन लें लेकिन अगर इन चीजों मेंटेन नहीं रख पाए तो कॉन्फिडेंट नहीं नजर आएंगे.
1. सीधे खड़े हों
सीधे खड़े होने से हम एटरेक्टिव दिखते हैं और इससे सामने वाला खुद आपको बहुत पॉजिटिव तरीके से देखता है. सीधे खड़े होने की खास बात ये है कि हम बहुत अलर्ट भी दिखते हैं.
2. आई कॉन्टैक्ट
कॉन्फिडेंट लोगो की खास बात होती है कि वो हमेशा आई कॉन्टैक्ट बना कर बातें करते हैं. इससे हमारे बातों में वजन आता है और सुनने वाले को अधिक इंपैक्ट डालता है.
3. स्पष्ट रूप से बोलें
स्पष्ट बोलना ये बताता है कि हम अपनी बातों को लेकर कितना क्लियर हैं. बातों में क्लियरिटी होने से खुद का भी सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
4- कम बोलें
मनोविज्ञान के हिसाब से कम बोलने से खुद की वैल्यू बहुत बढ़ती है. कम बोलने का मतलब ये भी है कि जो भी बोलें सोच समझकर बोलें. इससे हमारे बोले गए बातों में वजन आता है.
5- सेल्फ कॉन्फिंडेंट रहें
अगर आप सेल्फ कॉन्फिडेंट हैं तो ये आपके चेहरे से झलक जाता है. इससे अपने आप में पॉजिटिविटी आती है.