इस विंटर कोरियन इंस्पायर्ड आउटफिट्स से बिखेरें फैशन का जलवा, कूल लुक देखकर थम जाएगी सबकी निगाहें
Zee News Desk
Dec 06, 2024
स्टाइल के मामले में कोरिया को फैशन हब कहा जाता है. ट्रेंडी और लेटेस्ट फैशन कलेक्शन को लेकर कोरिया का खुमार पूरी दुनिया पर छाया हुआ है.
ऐसे में हम आपको विंटर के लेटेस्ट कोरियाई फैशन ट्रेंड्स 2024 बताएंगे, जिससे आप भी इस सर्दी खुद को स्टाइल कर के कूल लगेंगे.
Oversized Trench Coat
इस लूज फिटिंग और बैगी कोट को बंद गले वाले टॉप या जर्सी के ऊपर पहनकर स्टाइल कर सकते हैं. ये आपको मोर्डन और क्लासी लुक देगा.
Cardigans
सर्दियों में क्यूट और कंफी लुक क्रिएट करने के लिए आप कार्डिगन को लेयर कर सकते हैं. ये अट्रैक्टिव लगने के साथ आपको गर्म भी रखेगा.
Puff Jacket
पफ जैकेट को आप टर्टल या मौक नेक टॉप के साथ स्टाइल कर के बेहद कूल लुक क्रिएट कर सकते हैं. इसके साथ आप बॉटम में ट्राउजर, जीन्स या स्कर्ट पेयर कर सकते हैं.
Leather Jacket
लेदर जैकेट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं. इसे आप किसी भी कैजुअल शर्ट या जर्सी और बूट्स के साथ पेयर कर सकते हैं.
Shacket
ये एक यूनिक फैशन कांसेप्ट है जो शर्ट और जैकेट से बना है. यानी ये दिखने में शर्ट जैसा होता है और अंदर से जैकेट की तरह शरीर को वार्म रखता है.
Vest Sweaters
वेस्ट स्वेटर एक स्टाइलिश पीस है, जो आउटफिट की लेयरिंग के लिए एकदम परफेक्ट है.