सस्ते, अच्छे और टिकाऊ कपड़ों के बादशाह हैं भारत के ये 5 मार्केट
Zee News Desk
Dec 05, 2024
भारत के ये बाजार आपके जेब पर बिल्कुल दबाव नहीं डालेंगे.
क्योंकि यहां के कपड़े सस्ते और टिकाऊ होते हैं. इनकी डिमांड भारत में बहुत है.
ये 5 बाजार जहां आप खरीद सकते हैं अपने मन के कपड़े. आइए जानते इन मार्केट को
सरोजिनी मार्केट
दिल्ली का सरोजनी बाजार पूरे भारत में चर्चित है, इसका नाम आप फिल्मों में भी सुने होंगे. जहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत और सस्ते कपड़े मिल सकते हैं और यहां आप चीजों को थोक में भी खरीद सकते हैं.
जोहरी और बापू मार्केट
जयपुर का ये बाजार तमाम प्रकार के कपड़ों का कलेक्शन रखता है. सस्ते और अच्छे कपड़े आपको मिल सकते हैं.
कोलाबा कॉजवे
मुंबई का ये मार्केट सस्ते कपड़ों का बादशाह कहा जाता है, जहां बहुत बड़ा बाजार लगता है.
अंजुना मार्केट
गोवा में स्तिथ ये बाजार स्टाइलिश, जूतों, कैप के लिए बहुत मशहूर है.
गांधीनगर मार्केट
पूर्वी दिल्ली का ये मार्केट छोटे और बड़े ग्राहकों के लिए बहुत प्रसिद्ध है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.