हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना सेहत हो सकता है खतरा
Zee News Desk
Jan 03, 2025
कई लोग बाल झड़ने की वजह से गंजेपन का शिकार हो जाते हैं. वहीं कितने लोगों की हेयरलाइन पीछे चली जाती है.
ऐसे में लोग गंजेपन के इलाज के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं.
बाल झड़ना
हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद बाल जल्दी-जल्दी झड़ सकते हैं. हालांकि, ये एक आम समस्या है और बाद में बाल वापस आ जाते हैं.
सूजन
ट्रांसप्लांट के बाद सिर पर सूजन आ सकती है और इसका असर आंखों और माथे पर भी दिख सकता है.
खुजली
ट्रांसप्लांट करवाने के बाद शुरुआती दिनों में स्कैल्प पर पपड़ी जम सकती है, जिससे सिर में खुजली हो सकती है.
इंफेक्शन
हेयर ट्रांसप्लांट कराने के तुरंत बाद इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए इसकी काफी देखभाल करनी पड़ती है.
डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या हार्ट की बीमारी से पीड़ित लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहिए.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.