हिंदुओं में क्यों बढ़ा लड़की गोद लेने का चलन

(All Photos : Playground AI)

Deepak Verma
Mar 18, 2024

बदला चलन

हिंदू जोड़ों में लड़की को गोद लेने का चलन बढ़ा है. केंद्र सरकार के हालिया डेटा से इस ट्रेंड का पता चला.

क्‍या है आंकड़ा

हिंदू अडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट (HAMA) के तहत, 2021-2023 के बीच 11 राज्यों में कुल 15,486 बच्‍चों को गोद लिया गया.

कपल्‍स की पसंद

पिछले दो साल में गोद ली गई लड़कियों की संख्या 9,474 रही. वहीं, 6012 लड़कों को भी गोद लिया गया.

डेटा के अनुसार, अधिकतर हिंदू कपल्‍स ने छह साल से कम उम्र के बच्चों को गोद लेना पसंद किया.

पंजाब का हाल

2021-23 के बीच, पंजाब में HAMA के तहत कुल 7,496 बच्‍चों को गोद लिया गया. इनमें से 4,966 लड़कियां थीं.

हिमाचल और TN

हिमाचल प्रदेश के कपल्‍स ने 2,107 बच्चों (1,278 लड़कियों) को गोद लिया. वहीं, तमिलनाडु के हिंदू जोड़ों ने 1,671 (985 लड़कियां) बच्चों को अडॉप्ट किया.

दिल्‍ली में क्‍या सीन

दिल्ली के हिंदू कपल्स ने 1 ,056 बच्‍चों को गोद लिया जिनमें 558 लड़कियां थीं.

एक ताकीद भी

केंद्र ने डेटा सामने रखते हुए यह ताकीद कि HAMA में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है. बहुत सारे लोग अडॉप्शन डॉक्‍युमेंट को रजिस्टर नहीं कराते. (Photo : PTI)

VIEW ALL

Read Next Story