दाहोद कहां है? जिसके औरंगजेब कनेक्शन की चर्चा खूब हो रही

Vinay Trivedi
Mar 21, 2024

किस नदी के किनारे बसा है दाहोद

दाहोद गुजरात का एक जिला है जो दुधिमती नदी के किनारे पर बसा हुआ है. दाहोद अहमदाबाद से करीब 214 किलोमीटर दूर है.

दाहोद का औरंगजेब कनेक्शन

दाहोद ऐतिहासिक शहर है. यहां मुगल बादशाह औरंगजेब का शासक का जन्म हुआ था. औरंगजेब, शाहजहां और मुमताज की छठी संतान था.

गुजरात का सूबेदार था शाहजहां

औरंगजेब के जन्म के वक्त उनके पिता शाहजहां गुजरात के सूबेदार थे. तब औरंगजेब के दादा जहांगीर मुगलिया सल्तनत पर काबिज थे.

औरंगजेब का दाहोद से प्यार

कहा जाता है कि औरंगजेब ने अपने मंत्रियों को दाहोद का खास ख्याल रखने के लिए कहता था, क्योंकि यह उनकी जन्मभूमि थी.

कब अस्तित्व में आया दाहोद जिला

दाहोद जिला पंचमहल जिले को बांटने के बाद अस्तित्व में 1997 में आया था. दाहोद की सीमा राजस्थान और एमपी से भी लगती है.

दाहोद का तात्या टोपे कनेक्शन

दाहोद को क्रांतिकारी तात्या टोपे की वजह से भी याद किया जाता है. कहते हैं कि वह यहीं से फरार हुए थे और अपने आखिरी दिनों को दाहोद में जिया.

दाहोद का नाम कैसे पड़ा?

दाहोद के नाम की कहानी भी ऐतिहासिक है. मान्यता है कि दाहोद की दुधिमती नदी के किनारे महर्षि दधीचि का आश्रम था. उन्हीं के नाम पर दाहोद नाम पड़ा.

स्मार्ट सिटी मिशन में दाहोद का नाम

दाहोद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल है. जिन 100 स्मार्ट सिटी को विकसित किया जाना है उसमें दाहोद भी शामिल है.

नामीबिया की जनसंख्या के बराबर वाला दाहोद

2011 की जनगणना के मुताबिक, दाहोद की जनसंख्या 21 लाख 27 हजार 86 है जो अफ्रीकी देश नामीबिया की जनसंख्या के बराबर है.

VIEW ALL

Read Next Story