दुनिया की ये सबसे खूबसूरत महारानी, दो-दो प्रधानमंत्रियों से ले चुकी है टक्कर

Chanchal Kumari
Nov 08, 2023

सुंदर महिला

गायत्री देवी दुनिया की सबसे सुंदर 10 महिलाओं में से एक चुनी गई थीं.

12 साल की उम्र

वह 12 साल की उम्र में चीते का शिकार कर चुकी थी.

महारानी

16 साल की उम्र में वह एक बड़े जयपुर की राजघराने की महारानी बन गई थी.

पंगा

उन्होंने दो-दो प्रधानमंत्रियों से पंगा लिया और पांच महीने जेल में बिताए.

CM सुखाड़िया

मोहनलाल सुखाड़िया CM थे तब वह समझ रहे थे कि कांग्रेस की हालत खराब और महारानी गायत्री देवी ही उबार सकती हैं.

चुनाव

CM सुखाड़िया ने गायत्री देवी से कांग्रेस में शामिल होने और जयपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की थी अपील.

सांसद

जयपुर राजघराने की गायत्री देवी तीन बार जयपुर से सांसद भी रह चुकीं है.

कांग्रेस

लेकिन गायत्री देवी ने याद दिलाया कि तरह कांग्रेस ने 1956 में महाराजा सवाई मानसिंह को राजप्रमुख पद से हटाकर उनका अपमान किया था.

CM हीरालाल शास्त्री

हटाए जाने से दो साल पहले जयपुर रियासत के प्रधानमंत्री हीरालाल शास्त्री ने कहा था कि राजप्रमुख क्या है? दस्तखत करने की मशीन ही तो है.

घायल

जो की महारानी गायत्री देवी को घायल कर चुका था.

स्वतंत्र पार्टी

वह प्रण ले चुकी थीं कि कांग्रेस के खिलाफ देशभर में राजगोपालाचारी की पार्टी स्वतंत्र पार्टी के ज़रिए बेदार करना है.

VIEW ALL

Read Next Story