यूपी में लव जिहाद (Love Jihad) के जरिए हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया. लड़कियों को फंसाकर पहले प्रेम के जाल में लेने और शादी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. 27 नवंबर 2020 को धर्मांतरण कानून लागू हुआ था. इस कानून के तहत सैकड़ों केस दर्ज हुए करीब 1000 गिरफ्तारियां हुईं. इस मॉडल पर दूसरे राज्यों में विचार हुआ.
कड़ी कानून व्यवस्था
यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे. अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की इस पहल में पुलिस महकमे के लोगों ने भी जमकर पसीना बहाया है. पुलिस मुस्तैद है और सख्ती के चलते कानून व्यवस्था में भारी सुधार आया है.
जब योगी बोले, 'मिट्टी में मिला देंगे'
सीएम योगी ने विधानसभा में अपराधियों और माफियाओं को चुनौती देते हुए यूपी को माफिया मुक्त कराने का दावा किया था.
बुलडोजर बाबा
सीएम योगी ने दंगाइयों की पहचान करके उनके अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए जो तरीका अपनाया उसे मध्य प्रदेश सरकार ने भी कॉपी किया. इसी के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही नुकसान की भरपाई के आदेश ने भी देशभर की सुर्खियां बटोरी थीं.
लाउडस्पीकर का वॉल्यूम
इनकी तेज आवाज से प्रदेशभर में बहुत से लोग परेशान थे. यूपी सरकार ने इस पर सख्ती की इसके बाद इस फैसले पर भी कई सरकारों ने विचार किया.
गोवध पर कानून
योगी सरकार सरकार ने गोवध को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया था. गोवध करने वालों को 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना लगाया जाना तय हुआ. योगी सरकार के इन फैसलों के लागू होने के बाद उत्तराखंड, एमपी, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और झारखंड सरकार ने भी ऐसे फैसले लिए.