आक का पौधा

आक के पौधे में जहां भगवान गणेश का वास होता है वहीं इसके फूल भगवना शिव को बेहद प्यारे हैं.

अचूक उपाय

आक के पौधे को घर में लगाना शुभ बताया गया है. आंक के पेड़ के कई अचूक उपाय आपके जीवन की परेशानियों को खत्म कर सकते हैं.

सुख समृद्धि

शिवलिंग पर आक के फूल चढ़ाने से जीवन में सुख समृद्धि आती है, वहीं शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है.

शिवलिंग

आक के पौधे को आंकड़े का पौधा भी कहा जाता है. इसका फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं.

सफेद आक

सफेद आक के पौधे की जड़ में श्वेतार्क गणपति की प्रतिकृति निर्मित होती है, इसे बनने में वर्षों का समय लगता है.

प्रतिमा सिद्धी

श्वेतार्क गणपति को घर में स्थापित कर इसकी पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में वह प्रतिमा सिद्ध हो जाती है

श्वेतार्क गणपति

श्वेतार्क गणपति की जिस घर में रोजाना पूजा की जाती है उस घर में सुख और सफलता का आधिक्य होता है.

धन की कमी

धन की कमी हो तो घर के मुख्य दरवाजे पर आक की जड़ एक काले कपड़े में बांधकर लटका देना चाहिए.

तबीयत खराब

बच्चे की तबीयत खराब रहे तो रवि पुष्य या गुरु पुष्य योग के दिन आक के 11 फूलों की माला बनाकर बच्चे को पहना दें.

घर में शांति

घर में शांति चाहते हैं तो रवि पुष्य नक्षत्र में लाल कपड़े में आक की जड़ को लपेटकर घर में रख लें.

VIEW ALL

Read Next Story