देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को अस्त स्थिति में ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे और फिर यहीं पर उदित होने के बाद पहली मई 2024 को वृष राशि में पहुंचेंगे.

Apr 18, 2023

गुरु ग्रह का परिवर्तन वृश्चिक राशि और लग्न वालों को लोन दिलाने का काम करेगा, लेकिन लोन लेने के पहले आपको उसे चुकाने की व्यवस्था भी कर लेनी चाहिए.

गुरु लग्जरी के लिए नहीं, बल्कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी जरूरतों के लिए लोन दिलाते हैं. यदि आप कोई स्टार्टअप डालना चाहते हैं तो लोन लेकर उस दिशा में पहल करनी चाहिए.

वर्कहोलिक बनकर काम करना है, इतना अधिक काम करें कि ऑफिस में बड़ी लकीर बन जाए. जब खूब काम करेंगे तो सोने को कम मिलेगा, लेकिन कार्य और नींद के बीच बैलेंस बनाकर चलें.

वर्कप्लेस बहुत पॉजिटिव रहेगा. काम को लेकर नई ऊर्जा आएगी और नए काम भी जुड़ेंगे. कह सकते हैं कि इस बीच आपकी वर्किंग की नई इनिंग शुरू होगी.

ऑफिस में ज्यादा काम करके अपनी जगह बनानी है. गुरु की पोजीशन आर्थिक रूप से मजबूत कराएगी. इस साल कुछ न कुछ आर्थिक वृद्धि होती रहेगी.

बेरोजगार अब रोजगार पाने की तैयारी कर लें. गुरु के गोचर में नौकरी मिलेगी, इसलिए अपना सीवी आदि अच्छे से तैयार कर लें

वृश्चिक राशि के जो लोग काफी समय से वीजा के लिए प्रयासरत थे, अब गुरु का गोचर शुरु होते ही वह काम बन जाएगा.

स्वास्थ्य को लेकर यदि आप कोई गलती कर रहे हैं तो उसे न करें. ऐसा करने से यदि कोई बीमारी आई तो वह दवा से नहीं आदतों में सुधार लाने से ही ठीक होगी.

इस बीच आपको ओवर ईटिंग भी नहीं करना है. हां, संतुलित पौष्टिक भोजन करें. थायराइड की जांच कराएं, क्योंकि वह बढ़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story