ये है दुनिया की सबसे महंगी किताब, खरीदने के लिए चाहिए 2 करोड़ से ज्यादा रुपये

Kunal Jha
Jul 12, 2023

किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. इसी के जरिए हम अपने आस पास की दुनिया को समझते हैं और सही-गलत में फर्क कर पाते हैं.

अक्सर देखा गया है कि जिन लोगों को किताब पढ़ने का शौक होता है, वे अपने पास किताबों का एक अच्छा-खासा कलेक्शन रखते हैं. हालांकि, दुनिया में कुछ किताबें इतनी महंगी है कि आप अपने घर की सारी संपत्ती बेच कर भी उन्हें नहीं खरीद पाएंगे. आइये आपको बतातें हैं कि वो कौन सी किताबे हैं.

कोडेक्स लिसेस्टर

कोडेक्स लिसेस्टर दुनिया की सबसे महंगी किताब है. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये हैं. यह एक तरह की जर्नल है, जिसमें 72 पेज हैं और इस किताब के लेखक लियोनार्डो द विंसी हैं.

गॉस्पेल ऑफ हेनरी द लॉयन

गॉस्पेल ऑफ हेनरी द लॉयन किताब का संबंध ईसाई धर्म से है. इस किताब में रोमन संस्कृति के बारे में बताया गया है. इस किताब को जर्मनी की सरकार ने 1983 में 11.7 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

द बर्ड्स ऑफ अमेरिका

द बर्ड्स ऑफ अमेरिका नामक किताब की कीमत करीब 74.75 करोड़ रुपये है. क्रिस्टी द्वारा साल 2000 में इसकी एक कॉपी की निलामी 88,02,500 डॉलर में की थी. हालांकि, इसकी ओरीजिनल कॉपी ट्रीनिटी कॉलेज की वाटकिंसन लाइब्रेरी में रखी हुई है.

द कैंटरबरी टेल्स

इस किताब के लेखक हैं जेयोफ्रे चाउसर और इसकी कीमत है 7.5 मीलियन डॉलर यानी करीब 48.75 करोड़ रुपये.

फर्स्ट फोलियो

फर्स्ट फोलियो किताब के लेखक हैं विलियम शेक्सपियर और इसकी कीमत है 39 करोड़ रुपये. इस किताब को माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलन ने करीब 6 मीलियन डॉलर में एक निलामी में खरीदा था.

जियोग्राफीया कॉस्मोग्राफी

क्लॉडियस पॉलेमी द्वारा जियोग्राफीया कॉस्मोग्राफी किताब लिखी गई है. इस किताब की कीमत करीब 4 मीलियल डॉलर यानी करीब 26 करोड़ रुपये हैं.

VIEW ALL

Read Next Story