Miss India बनने का सपना छोड़ क्रैक की UPSC परीक्षा, जीत चुकी हैं Miss Uttarakhand का टाइटल
Kunal Jha
Jul 12, 2023
मिस उत्तराखंड का टाइटल जीत चुकी तस्कीन खान ने इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 क्रैक की है.
ब्यूटी क्वीन तस्कीन खान ने मिस इंडिया (Miss India) बनने का सपना छोड़ ब्यूरोक्रैट बनने का सपना सच कर दिखाया है.
तस्कीन खान एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 12.9k फॉलोअर्स हैं.
तस्कीन ने साल 2016-17 के बीच मिस देहरादून (Miss Dehradun) और मिस उत्तराखंड (Miss Uttarakhand) का टाइटल जीता था और वह मिस इंडिया (Miss India) बनने का सपना संजोए आगे बढ़ रही थीं.
लेकिन पिता के रिटायमेंट के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपना मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ दिया और यूपीएससी की तैयारी में लग गईं.
तीन असफल प्रयासों के बाद और धैर्य व कड़ी मेहनत के साथ तस्कीन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ऑल इंडिया 736वीं रैंक के साथ क्रैक कर डाली.
तस्कीन एक पेशेवर मॉडल होने के साथ-साथ एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक नेशनल लेवक की डिबेटर भी थी. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए NIT में एडमिशन के लिए क्वालीफाई भी कर लिया था, लेकिन माता-पिता द्वारा इंस्टीट्यूट की फीस देने में असमर्थता के कारण वह इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई नहीं कर पाईं.
बता दें कि तस्कीन को यूपीएससी की तैयारी करने का आइडिया एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिला था, जो खुद इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था.