4 महीने ऐसे तैयारी करके सौम्या बन गईं IAS

chetan sharma
Jul 03, 2023

UPSC एग्जाम

यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं लेकिन जब इंटरव्यू के बाद फाइनल कॉल का नंबर आता ही तो यह संख्या हजार तक भी नहीं पहुंच पाती है. इसमें कई ऐसे होते हैं जो पहले भी एग्जाम दे चुके होते हैं लेकिन कई का तो पहली बार में ही सेलेक्शन हो जाता है.

23 की उम्र में बनीं IAS

आज हम बात कर रहे हैं 4 महीने तैयारी करके सेलेक्ट होने वाली सौम्या की. आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा ने केवल 4 महीने की तैयारी करके 23 साल की उम्र में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

कैंडिडेट्स के लिए हैं मोटिवेशन

दिल्ली की रहने वाली सौम्या शर्मा सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं.

चुनौतियों का किया सामना

चुनौतियों से डरकर भाग जाने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता और न ही कीर्तिमान स्थापित कर सकता है. सौम्या के जीवन में भी ऐसी ही एक चुनौती ने दस्तक दी फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.

खो दी थी सुनने की शक्ति

बात है 2016 की जब अचानक से उन्होंने 90-95 प्रतिशत सुनने की शक्ति खो दी थी, फिर भी वे कभी निराश नहीं हुईं और इसे अपने जीवन का सत्य मानकर आगे बढ़ती रहीं. हालंकि उनके सुनने की शक्ति छिन जाने के पीछे के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया. सौम्या हियरिंग बड का सहारा लेकर अब सुनने में सक्षम हैं.

दिल्ली से की है पढ़ाई

आईएएस सौम्या शर्मा ने दिल्ली से हैं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से ही की है. शुरुआत से ही सौम्या को पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता था. स्कूलिंग करने के बाद सौम्या ने नेशनल लॉ स्कूल में एडमिशन लेने का फैसला लिया. हालांकि लॉ की पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने यूपीएससी पास कर सामाजिक सेवा करने का फैसला लिया.

इतने थे UPSC में मार्क्स

सौम्या शर्मा के यूपीएससी में 1100 से भी ज्यादा नंबर थे. लोग इस बात से हैरान थे कि सिर्फ 4 महीने की तैयारी करके यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) जैसी परीक्षा को उन्होंने पहले ही प्रयास में क्रैक कर लिया वो भी मात्र 23 साल की उम्र में.

2017 में पास किया UPSC एग्जाम

आईएएस सौम्या (IAS Saumya) ने 2017 में आयोजित UPSC की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी. हर साल कई लोग यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने का सपना देखते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही परीक्षा में सफल हो पाते है.

IPS हैं सौम्या के हसबैंड

आईएएस सौम्या शर्मा ने 2018 बैच के आईपीएस अर्चित चांडक से की शादी की है जो महाराष्ट्र कैडर में भूमिका निभा रहे हैं. अर्चित चांडक ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की है. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story