आखिर समुद्री लुटेरे क्यों अपनी एक आंख पर पहनते हैं काली पट्टी?
Kunal Jha
Jul 05, 2023
आपने समुद्री लुटेरों से जुड़ी कहानियां, कार्टून या फिल्म जरूरी देखी होगी. आपने उसमें एक चीज गौर की होगी कि ज्यादातर समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख काली पट्टी से ढक कर रखते हैं.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आखिर समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख को पट्टी से ढक कर क्यों रखते हैं और ऐसा करने से उन्हें क्या फायदा होता है?
दरअसल, समुद्री लुटेरे अपनी एक आंख को काली पट्टी से इसलिए ढक कर रखते हैं ताकि वह अंधेरे में भी लड़ाई कर सकें.
दरअसल जब इंसान रोशनी से अंधेरे में जाता है, तो उसकी आंखों की पुतलियां सामान्य के मुकाबले ज्यादा फैल जाती हैं. ऐसा इसलिए होता है ताकि आंखों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा प्रकाश मिल सके और वह अंधेरे में भी चीजों को आसानी से देख पाए.
वहीं जब इंसान अंधेरे कमरे से बाहर रोशनी में आता है तो आंखों की पुतलियां न तो फैलती हैं और न ही सिकुड़ती हैं. बल्कि उजाले के संपर्क में आते ही आंखे तुरंत माहौल के अनुरूप काम करना शुरू कर देती हैं.
अब बात अगर समुद्री लुटेरों की, तो वे महीनों तक पानी वाले जहाज में यात्रा करते हैं. इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम पर नजर रखने के लिए उन्हें बार-बार डेक पर जाना होता है, जो कि काफी अंधेरे भरी जगह होती है. ऐसे में ये लुटेरे डेक में घुसते ही अपनी आंख की काली पट्टी (पैच) को हटा देते हैं.
दिनभर काले कपड़े से ढके रहने की वजह से उनकी आंख अंधेरे में आसानी से समायोजित हो जाती है और वे अंधेरे में भी आसानी से देख पाते हैं.
यही मुख्य कारण है कि समुद्री लुटेरे अक्सर अपनी एक आंख को काली पट्टी से ढक कर रखते हैं.