किस पक्षी को कहा जाता है जंगल का माली?

Zee News Desk
Aug 12, 2023

हॉर्नबिल पक्षी-

हॉर्नबिल पक्षी को जंगल का माली कहा जाता है.

वन गार्डनर-

हॉर्नबिल पक्षी को वन गार्डनर के नाम से भी जाना जाता है.

कई हिस्सों में देखा जाता है-

हॉर्नबिल पक्षी को भारत के कई राज्यों के जंगलों में देखा जा सकता है. इसे अधिकतर केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और हिमालय में देख सकते हैं.

प्रेम के लिए हैं फेमस-

हॉर्नबिल पक्षी को उसके प्रेम के लिए भी जाना जाता है.

एक ही साथी के साथ बिताते हैं जीवन-

हॉर्नबिल पक्षी IUCN Red List में उल्लिखित है. यह जीवनकाल तक एक ही साथी के साथ रह सकता है और साथ ही सफर भी कर सकता है.

दूसरे पक्षी घर में बनाते हैं घर-

यह जोड़ा किसी वृक्ष की प्राकृतिक गुफा, दूसरे पक्षियों के घर या अपने पुराने घर को भी घर बना लेता है.

क्यों कहा जाता है वन गार्डनर-

इसकी एक खासियत की वजह से इसे "वन गार्डनर" या "जंगल का माली" नाम से भी संदर्भित किया जाता है.

पूरी तरह निगलते हैं खाना-

हॉर्नबिल पक्षी जब फलों को खाता है तो पूरी तरह से निगल लेता है. वन गार्डनर अपने साथी और बच्चों के लिए खाना लाता है तब कुछ फल घोंसले के नीचे गिर जाते हैं.

विशेषता-

विशेष रूप से जहां यह जीव घर बनाता है, वहां के लिए यह एक प्रकार से माली का ही काम करता है. इसलिए इसे जंगल का माली भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story